AccidentJaunpurMariyanhuUttar Pradesh
#Jaunpur | तालाब में डूबने से दर्दनाक युवक की मौत
Read Time:1 Minute, 29 Second
बरसठी (जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेसवा (मानिकपुर) गांव में कल सुबह लगभग 10 बजे सुबह और लड़को के साथ नहाने आया था ।
बिजय कुमार गौतम पुत्र आनंद कुमार गौतम उम्र 22वर्ष नहाने के लिए तलाब मे आए थे और नहाते समय अचानक डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी और जैसे ही परिवार और गाँव वालो को जानकारी मिली ।
तुरंत गाव वालों ने बरसठी पुलिस को जानकारी दी तुरंत बरसठी पुलिस और पी आरबी 112 नम्बर तुरंत पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया ने तुरंत फायर ब्रिगेड सुचनादी को जी मौके पर पहुंच कर कठिन प्रयास के बाद लड़के का शव तलाब से निकाला गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जेसीबी से खुदवा कर बगल के तलाब मे पानी निकाला गया मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया उप निरीक्षक राजेंद्र यादव हेड कांस्टेबल श्री प्रकाश तिवारी हेड कांस्टेबल दिनेश यादव हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश यादव मां को मौके तालाब से शव को निकाला गया