जौनपुर : शुरू हुआ विश्वविद्यालय को कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने का विरोध ।
जौनपुर। अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 विजय प्रताप तिवारी ने उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा को ईमेल भेजकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय को कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने का विरोध किया है।
डॉक्टर तिवारी ने कहा है कि जनपद में सुविधा संपन्न कई निजी अस्पतालों के होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल का अधिग्रहण समझ से परे है। शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सत्र 2019- 20 की हुई मुख्य परीक्षा की लगभग 25 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किसी भी समय प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में परीक्षकों को रुकवाने में विश्वविद्यालय के समक्ष समस्याएं खड़ी होंगी।
विश्वविद्यालय में कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने से शिक्षकों और छात्रों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर होगा। ऐसे में बहुत से शिक्षक मूल्यांकन करने के लिए भी नहीं आएंगे और विश्वविद्यालय समय से परीक्षा फल घोषित नहीं कर पाएगा। इसीलिए शिक्षक संघ ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ईमेल भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया और मांग किया कि उक्त अधिग्रहण को निरस्त करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए।