#Jaunpur | बदलापुर का एक गांव व जौनपुर के तीन इलाके पूरी तरह सील
शासन के निर्देश पर जिले के उन चार स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है, जहां कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
जौनपुर शहर के फिरोसेपुर, लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद और बदलापुर तहसील के देवरिया गांव को पूरी तरह सील किए गए इन इलाकों में बिना अनुमति किसी का प्रवेश नहीं होगा।
बदलापुर के इसी गांव में देवबंद का छात्र मोहम्मद गुफरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जौनपुर के लाल दरवाजा के पास कुछ दिनों पहले तबलीग से जुड़े 16 बांग्लादेशी जमाती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनमे एक बांग्लादेशी सहित दो लोगो को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को उक्त इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है इस इलाके की सारी गली और मुख्य मार्ग पूरी तरह बन्द कर दिया गया है।

इन इलाकों में निगरानी के लिए तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो आठ-आठ घंटे की ड्यूटी देंगे।
जहां तक दूध, दवाई और अन्य आवश्यक सामान की बात है, उसे प्रशासन के लोग खुद ही घर-घर जाकर मुहैया करा रहे हैं।
जिले से अब तक कोरोना संदिग्धों के 209 सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। अन्य तीन को वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 41 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।