बदलापुर : मुखविर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी शातिराना अंदज मे युवक को पकड़ा ।
बदलापुर/जौनपुर : कल जनपद जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में कट्टा के साथ एक अभियुक्त को थाना बदलापुर पुलिस व पी0आर0बी0 ने किया गिरफ्तार
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 21/05/2020,, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना बदलापुर पुलिस व पी0आर0वी0 द्वारा एक अबैध कट्टा के साथ अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र लाल साहब निवासी ऊदपुर गेल्हवा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
—गिरफ्तार अभियुक्त–
1. सचिन सिंह पुत्र लाल साहब निवासी ऊदपुर गेल्हवा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
–बरामगदी का विवरण—
1. एक अबैध कट्टा 315 बोर
—गिरफ्तार करने वाली टीम–
1- प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
2- उ0नि0 छेदीलाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
3- prv 2347 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।