#Jaunpur | जौनपुर पहुंचने पर बस में सवार लोगों का समाजसेवी शिवा सिंह ने किया स्वागत
जौनपुर। गरीबों और असहायों तक भोजन, राशन का पैकेट सहित दवा पहुंचाने वाले समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की संस्था ने मुम्बई में रह रहे परेशानहाल उत्तर भारतीयों को उनके घर पहुंचाने का वीणा उठाया है। इसी क्रम में गुरूवार को 2 दर्जन से अधिक पुरूषों, महिलाओं और बच्चों को लेकर एक लक्जरी बस जौनपुर पहुंची।
बस के जौनपुर पहुंचने पर समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की संस्था श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उनकी आगवानी किया। साथ ही जिला चिकित्सालय में आय सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया।
इसके पश्चात सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत देकर उनके घर भेज दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्था के पदाधिकारी शिवा सिंह ने बताया कि जौनपुर के अलावा आजमगढ़ और सुल्तानपुर के कई उत्तर भारतीयों ने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह से मिलकर अपने घर भेजने का आग्रह किया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस पर उन्होंने अपने निजी खर्च से एक लग्जरी बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये 2 दर्जन से अधिक लोगों को उनके घर भेजा। सुल्तानपुर के प्रवेश पाण्डेय व आजमगढ़ के सुरेश यादव ने कहा कि इस महा आपदा में लॉक डाउन के दौरान समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने मुम्बई से लेकर घर तक पहुंचाने में जो दरियादिली दिखायी है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है।
बस किराये के साथ रास्ते में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था अच्छी तरह से रही। गुरूवार को सुबह 8 बजे बस जब जौनपुर पहुंची तो संस्था की ओर से शिवा सिंह, बबलू दुबे, मिथिलेश तिवारी, नीतीश सिंह, मयंक नारायण, नीरज श्रीवास्तव, माया शंकर सिंह, मेजर साहब लाल यादव, मोहम्मद फैजल आदि ने आये लोगों का आवाभगत किया।