#Jaunpur | ड्यूटी छोड़ घर भाग रहे थे अधिकारी, डीएम ने पकड़ा, हो सकते हैं निलंबित
जौनपुर. आजमगढ़ जिले में कोरोना वायरस से संबंधित आपातकाल ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी बीच में ही घर जाने लगा तो जौनपुर डीएम ने उसे पकड़ लिया। उन्होंंने आजमगढ़ डीएम को इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए लिखा।
सुनील कुमार पटेल आजमगढ़ के मिर्जापुर ब्लॉक में अवर अभियंता ग्राम्य विकास विभाग के पद पर तैनात हैं। इनकी ड्यूटी बुधवार को राशन वितरण में लगाई गई थी। ये अपनी ड्यूटी छोड़कर आजमगढ़ से बनारस जा रहे थे।

इसी दौरान डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह नाउपुर बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। सुनील कुमार पटेल आते दिखे तो रोक कर पूछताछ की। ड्यूटी छोड़कर जाने की बात सामने आई तो जिलाधिकारी जौनपुर ने आजमगढ़ जिलाधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की संस्तुति की।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जिलाधिकारी आजमगढ़ ने फोन पर ही कहा कि अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया जाएगा। इसी तरह जौनपुर में संविदा पर तैनात डॉ राम नारायण पांडेय भी अपनी ड्यूटी छोड़कर बनारस जा रहे थे उन्हें भी जिलाधिकारी द्वारा रोक कर पूछताछ की गई। पता चला कि उनकी ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक थी किंतु वह अपनी ड्यूटी समाप्त होने से पहले ही अपने आवास बनारस जा रहे थे।
जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करें तथा सीओ केराकत को निर्देश दिए कि इनको 03 दिन में एक ही बार ड्यूटी समय के बाद बॉर्डर से बनारस जाने दिया जाए।