Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले में बड़ी कोरो ना पोजिटिव की संख्या आज मिले 4 कोरोना पोजिटिव ,कुल संख्या हुई 30,मचा हड़कंप । #Jaunpur24
Read Time:42 Second
जौनपुर। जिले में आज चार और कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से सनसनी फैल गयी है। अब तक जिले में कुल 30 कोविड 19 मरीजो की संख्या हो गयी है।
कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले में एक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अहियापुर मोहल्ले का निवासी संजय संेठ 44 वर्ष पुत्र धर्मराज सेठ शामिल है। वह बीते 13 मई को अपने तीन रिश्तेदारो के साथ निजी कार द्वारा मुबंई के नाला सुपाड़ा से आया था