#Jaunpur | अब विदेश में फंसे प्रदेशवासियों को भी वापस लाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने दिये तैयारी के निर्देश
लखनऊ: देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिक और कामगारों को वापस ला रही योगी सरकार अब विदेश में फंसे प्रदेशवासियों को भी वापस लाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय से निर्देश लेने के लिए अधिकारियों से कहा है। साथ ही आगाह कर दिया है कि लखनऊ, वाराणसी और हिंडन एयरपोर्ट पर सारी तैयारी रखी जाए।
लॉकडाउन की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक 63 हजार 958 से अधिक लोगों को यूपी में वापस लाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश व गैर प्रदेश ही नहीं, बल्कि उन लोगों की भी चिंता है, जो विदेश में हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से यूपी के ऐसे लोग जो विदेश में हैं, उन्हें लाने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों को लाने के लिए लखनऊ, बनारस और हिंडन एयरपोर्ट की सेवा ली जाएगी। वहीं पर क्वारंटाइन व स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय को पहले ही इस संबंध में पत्र लिखकर विदेश में रहने वाले प्रदेशवासियों का ब्योरा मांगा जा चुका है।