CoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : कोरोना को लेकर जिले के लिए आज आई राहत की खबर ।
Read Time:1 Minute, 7 Second
जौनपुर। दो दिन बाद जनपदवासियो के लिए कोरोना से जुड़ी राहत देने वाली खबर आयी है। आज सभी सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित व उनके सैंपल की स्थिति आज 5 262 सैमपल के रिजल्ट आए सभी नेगेटिव है।अब तक 248 मामले जनपद में हैं। अब तक 111लोग ठीक हो चुके हैं तीन की मृत्यु हो चुकी हैं134 लोगों का इलाज आज की तारीख में चल रहा है।
जिसमें 131 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं तथा 3 लोग बनारस में है ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
आज 216 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 216 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 6220लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 4358लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।