#Jaunpur | यूपी में छह जुलाई से शुरू होगा विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में नया सत्र,लॉकडाउन के बाद होगी परीक्षा
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यूजी व पीजी की शेष बची परीक्षाएं प्राथमिकता पर पूरी की जाए। इसके बाद मूल्यांकन का कार्य कर रिजल्ट घोषित करें। यूजी व पीजी कोर्सेज द्वितीय व तृतीय वर्ष सहित सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं जो कि छह जुलाई से शुरू होंगी उनका टाइम टेबल तैयार करें।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कोर्स को देखते हुए कक्षाओं का समय बढ़ाया जाए। आगे छुट्टियां भी कम से कम हो। वहीं यूजी व पीजी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले इन नए विद्यार्थियों की कक्षाएं हर हाल में 17 अगस्त तक शुरू करें। सभी कक्षाओं में कोशिश करें कि पिछड़ा हुआ कोर्स तेजी से पूरा करवाया जाए ताकि अधिकतम 15 से 20 दिन के विलंब से ही आगे परीक्षाएं शुरू हो जाएं।
अगले साल पांच जुलाई से ही पढ़ाई
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि इस सत्र में कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई का जो समय बर्बाद हुआ है उसकी भरपाई अच्छे मैनेजमेंट से करें। अगले साल शैक्षिक सत्र 2021- 22 में विश्वविद्यालयों व कॉलेजों का नया सत्र हर हाल में पांच जुलाई से शुरू होगा।