#Jaunpur |नया जीवन दिव्यांग स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा प्रवासी लोगो को वितरण किया जा रहा भोजन।
जौनपुर । पूरे देश में फैली कोरोनावायरस महामारी के दौरान गरीब मजदूर व लाचार लोगों के सामने भोजन पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। लोग विभिन्न राज्यों से अपने घरों को पलायन कर रहे हैं ।
इस दौरान सड़कों पर चल रहे लोगों को भोजन पानी की दिक्कत ना हो ऐसे में तमाम स्वयंसेवी संगठन जगह-जगह लंगर लगाकर सड़को पर /बसों से ट्रकों से पैदल या अपने साधन से जा रहे मजदूरों और श्रमिको को बिस्किट, पानी ,भोजन, चाय आदि पिला रहे हैं।
इसी क्रम में राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ़ एजुकेशन द्वारा स्थापित नया जीवन दिव्यांग हेतू स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र रूहटटा जौनपुर के बैनर तले नगर के पोलीटेक्नीक चौराहा पर सड़क पर चल रहे भूखे प्यासे मजबूर प्रवासी मजदूरो के लिये मुफ्त भोजन पानी बिस्कुट व छोटे बच्चो के लिये दूध वितरण के दस दिवसीय अभियान का शुभारंभ आज से किया गया ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
भोजन वितरण कर रही सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शोभना स्मृति ने कहा की ये अभियान दस दिनो तक अनवरत चलता रहेगा। जिससे इनको खाने पानी पीने और छोटे बच्चो को दूध की समस्या ना हो ।इसी क्रम मे उदय प्रताप सिंह ने कहा की इस महामारी मे परेशान मजबूर प्रवासी मजदूरो जो को हफ्तों से पैदल ट्रक और बसों से बिना खाना पिन खाए और छोटे बच्चे बिना दूध के चले आ रहे है, इनकी मदद के लिये समाज के हर आदमी को आगे आना चाहिए और सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है इनकी मदद करना । इस मौके पर पंकज मोदनवाल, रजनीश गुप्ता सूबाष मोदनवाल, देव गुप्ता आदि लोग उपाथित रहे।