JaunpurMugrabadshahpurUttar Pradesh
मुंगराबादशाहपुर : पुत्रों के दीर्घायु के लिये माताओं ने रखा ललही छठ का व्रत ।
Read Time:1 Minute, 10 Second
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुत्रों के दीर्घायु के लिये महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर छठी मैया का विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बता दें कि भाद्र पद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को वैदिक मान्यताओं के अनुसार जो महिलाएं निर्जला व्रत रखकर छठी मैया का विधि विधान के साथ पूजन करती हैं उनके समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं और छठी मैया के आशीर्वाद से उनका जीवन दीर्घायु होता हैं।
इसी परम्परा के तहत रविवार को प्रातः दस बजे से क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा पूजन सामग्री एकत्र कर सुसज्जित होकर घर अथवा मंदिर के सामने सागर स्वरूप गड्ढा बनाकर ललही मैया का विधि विधान से पूजन करते हुए अपने पुत्रों के दीर्घायु होने की कामना की।