बदलापुर : बच्चों के मारपीट का उलाहना लेकर गई मां को मनबढ़ो ने पीटा, मुकदमा दर्ज
बिपुल सिंह
बदलापुर : थाना क्षेत्र के उदयपुर गेल्हवा गांव मे बच्चों के विवाद को लेकर मनबढ़ो ने एक बच्चे सहित उसकी मां की किया पिटाई शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के उदयपुर गेल्हवा गांव निवासी पीड़ित मालती देवी ने बदलापुर पुलिस को लिखित सूचना देकर आरोप लगाई है कि उसका पुत्र पंकज छोटे छोटे बच्चों के साथ बगीचे में गुट्टी खेल रहा था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जहां पर पहुंचे जियालाल ने उसे 7 वर्षीय बेटे पंकज को मारपीट किया। रोता बिलखता मासूम ने घर अपनी माँ से मारपीट की बात बताया तो उसकी माँ उलाहना लेकर जेठालाल के घर पहुंच गई।
लेकिन उक्त लोगों को उलाहना नागवार लगा और उसकी माँ को भी गाली गलौज देते हुए उसे भी मार-पीट कर घायल कर दिया। जहां पीड़ित ने बदलापुर पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने पीड़ित प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटे गई है।