JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | दो दर्जन से अधिक मजदूर बंगलौर से पैदल चलकर आए मुंगराबादशाहपुर
Read Time:2 Minute, 43 Second
जौनपुर। बंगलौर से रुदौली जा रहे मजदूर बुधवार को मुंगराबादशाहपुर में रूके जहां देखा गया कि सभी लोग मजदूर थे जो भूख-प्यास से बेहाल थे। उन्होंने बताया कि वे सभी बंगलौर के एक फैक्ट्री में कार्य करते हैं। सभी 26 मजदूर फैक्ट्री बन्द होने पर मालिक ने भगाया तो पेट भरने की समस्या सामने खड़ी हुई। मजबूरी में घर के लिए पैदल ही निकल पड़े।

लॉक डाउन के चलते जब कारखाना बन्द कर मालिकान फरार हो गया। 4 दिन तक तो कंपनी मालिक से पैसे लेने का इंतजार देखते रहे। जब मालिक नहीं मिला तो सभी दो दर्जन मजदूर लॉक डाउन के चौथे दिन यानी 29 मार्च को बंगलौर से अपने वतन के लिए पैदल रवाना हो गए। रास्ते में मजदूरों को जगह-जगह स्वयंसेवियों ने भोजन, पानी आदि दिया। सभी 26 मजदूर 4 बजे भोर में मुंगराबादशाहपुर पहुंचे जहां उनके पास न पैसे थे और न ही खाने की कोई व्यवस्था। इन मजदूरों में धर्मेंद्र, विपिन, सच्चे लाल, संतोष कुमार, राहुल, विनीत, शहंशाह, मनोहर, लक्ष्मण सहित 26 मजदूर हैं जिनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच की है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मजदूरों को जब बिस्कुट, ब्रेड, चाय मिला तो ऐसा लगा जैसे वह घर पहुंच गये हैं।