BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : मनरेगा जॉबकार्ड धारकों ने लगाया वसूली का आरोप । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 2 Second
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा उमरी कला में मनरेगा मजदूरों ने गांव के ही एक व्यक्ति खिलाफ 500 रूपये प्रति मजदूरों से मांगने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र में गुहार लगाते मजदूरों का कहना है कि गांव का एक व्यक्ति 500 रुपए प्रति मजदूर अवैध वसूली की मांग कर रहा है। न देने पर कहता है कि जॉबकार्ड कटवा देंगे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
साथ ही जेल भी भिजवा देंगे। जॉबकार्ड धारकों में मुख्य रूप से निर्मला, लालचंद, विजय, शुभम, शिवम, विशाल, संजय, रामलखन, संतोष कुमार, शिवराम हैं। इन सभी लोगों ने लिखित शिकायत के माध्यम से जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है।