#Jaunpur | एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने जिला अस्पताल के डाक्टरो व स्टाफ के लिए दिया सुरक्षा किट
जौनपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने व लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुके मजदूरो,गरीबों व अन्य तबको का पेट भरने का काम पूर्व सांसद धनंजय सिंह,एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू लगातार करते चले आ रहे है।
शुक्रवार को इसी कड़ी में धनंजय सिंह की टीम ने जिला अस्पताल में मरीजो का इलाज कर रहे डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ के जान की चिंता करते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचकर उनका हालचाल लिया साथ ही डीएम की मौजूदगी में पीपीई किट,एन 95 मास्क सैनिटाइजर प्रदान किया।
लॉकडाउन घोषित होने बाद से ही राष्ट्रीय स्वयं संघ के निर्देशन में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू लगातार गरीबों को राशन,मास्क बांटने समेत अन्य राहत सामग्री पहुंचा रहे है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

इसी कड़ी में जिला अस्पताल में मरीजो का इलाज करने वाले डाक्टरो व पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपस्थिति 90 पीपीई किट, 150 एन-95 मास्क तथा अस्पताल को सैनिटाइज करने के लिए 100 लीटर सैनिटाइजर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय को जिला अस्पताल में उपलब्ध कराया गया।