BadlapurCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | विधायक की अनूठी पहल हर गरीब को मिलेगा नमो राशन किट
Read Time:1 Minute, 6 Second
बदलापुर विधानसभा के ऐसे जरूरत मन्द जिन्हें इस कोरोना महामारी में खाने- पीने की अत्यंत समस्या है ऐसे नागरिकों के सहायता हेतु आज बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र भारतीय जनता पार्टी बदलापुर के वरिष्ठ पदाधिकारी गण और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ डाकबंगले पर बैठक किया ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इन जरूरत मन्दों के मदद के लिए नमो राशन सामग्री किट बनाकर उनके घर तक पहुँचायी जाएंगी इसमें पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष गण एव सभी कार्यकर्ता गण अपने अपने गांव में ऐसे जरूरत मन्द को चिन्हित करके हमारे कार्यालय को सूचना प्रदान करेंगे उसके बाद उस जरूरत मन्द के घर हमारे कार्यालय द्वारा नमो राशन सामग्री किट पहुँचायी जाएगी।
