BadlapurJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : विधायक रमेश मिश्रा ने अस्पताल को दिया थर्मल स्कैनर । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 22 Second
बदलापुर । कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप व लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर लौट रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिग कराने वालों की अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है।
इसे देखते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र जिला मुख्यालय से मंगलवार को बदलापुर आ रहे थे तो देखा निरीक्षण भवन के समीप सैकड़ों की भीड़ जमा है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जब बाग में पहुंचे तो पता चला परदेसी स्क्रीनिग कराने के लिए जमा हैं। विधायक ने सीएचसी के अधीक्षक से पूछा स्क्रीनिग क्यों नहीं हो रही है तो बताया गया कि मशीन खराब हो गई है।
इस पर विधायक ने तत्काल अधीक्षक को दो थर्मल स्कैनर दिया। इसके बाद उन्होंने जुटी भीड़ से कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर रहें। स्क्रीनिग कराने के बाद सीधे घर जाएं और होम क्वारंटाइन में रहें तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के महराजगंज व सिगरामऊ दोनों अस्पताल पर भी दो-दो थर्मल स्कैनर दूंगा।