BadlapurJaunpurUttar Pradesh
महाराजगंज: विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने महाराजगंज कस्बे को कराया सेनिटाइज । #Jaunpur24
Read Time:42 Second
बदलापुर। महाराजगंज क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में महामारी को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने सेनिटाइज करवाया। देखा गया कि कस्बे की दुकानों, यात्री प्रतीक्षालय आदि को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष लवकुश सिंह, सेक्टर अध्यक्ष सरनाम सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेश चौहान, ग्राम प्रधान रोहित सिंह सहित तमाम सहयोगी मौजूद रहे।