#Badlapur | देवरिया गांव का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रमेश चन्द्र मिश्र
बदलापुर के देवरिया गांव मे एक कोरोना पाजिटिव केस मिलने से प्रशासन द्वारा पूरे गांव को सील कर सैनिटाइजर किया जा रहा है।
जिसका निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी छात्र कुछ दिन पहले देवबंद से आया था। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र का जांच कराया तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

वहीं आस-पास के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।और पूर्ण लॉकडाउन होने से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्रशासन से ग्रामीणों को हर जरूरी चीजें मुहैया कराने को कहा।और जनता को कोरोना से बचने का उपाय बताते हुए विधायक ने लेदुका बाजार में करीब सौ लोगों को मास्क साबुन बितरण करते हुए सभी से निवेदन किया कि सरकार और प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा निर्देशो का पालन करते हुए अपने घरो मे रहे। सुरक्षित रहे समय समय पर साबुन से हाथ धुलते रहे। मुँह नाक ढ़कने के लिए मास्क या गमछे का प्रयोग करे लॉकडाउन का पालन करें।