JaunpurMariyanhuUttar Pradesh
#Jaunpur | विधायक लीना तिवारी का प्रयास लाया रंग ,जनता के लिए लगा 10 MVA का ट्रांसफार्मर ।
Read Time:1 Minute, 2 Second
जौनपुर । मड़ियाहूं विधायक का डॉक्टर लीना तिवारी के प्रयास से मड़ियाहूं क्षेत्र की जनता के लिए क्षेत्र में 10 MVA का ट्रांसफार्मर उनकी समस्याओं को देखते हुए लगवाया गया, जिसकी विद्युत् क्षमता उनकी मांग से अधिक है |
इसके द्वारा मुकुंदपुर , मोकलपुर ,जोगापुर ,सुद्निपुर , परऊपुर ,मंझनपुर ,औरैला ,बासदेव पट्टी ,रजमलपुर , मेहंदिगंज ,मईडीह , जगरनाथपुर, सरायकालीदास और कई गाँव लाभान्वित होंगे | मेरी कोशिश है की मेरे विधानसभा का कोई गाँव विजली व्यवस्था से परेसान न हो क्योकि ये विकास की एक कड़ी है | आप सबके सहयोग सुझाव आशीर्वाद का सिलसिला यूँ ही चलता रहा तो मडियाहूँ को जरुर एक नयी उचाई मिलेगी |