बदलापुर/जौनपुर : बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्रा द्वारा आज बदलापुर विधानसभा के धनियामऊ मंडल के ग्राम बेलावा, ताजनपुर , रामनगर चेती पोखरा व मण्डल बदलापुर में रारीकला में बेहद जरूरतमन्दों में नमो राशन सामग्री किट (आटा, चावल, दाल, नमक, मशाला, तेल, चीनी, चायपत्ती, बिस्किट, मास्क, साबुन) वितरण किया गया।जिसे पाकर गरीब व असहाय लोगों में खुशी की चमक दिखाई दिया लोग विधायक की प्रशंसा करते नजर आए।
इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी सुरेश चौहान, कुंदन सिंह, अनिल गिरी, अमित शर्मा, फूलचन्द्र चौहान, दुर्गेश शर्मा, अंगद चौहान समेत सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।