BadlapurJaunpurUttar Pradesh
महराजगंज : विभिन्न गांवों में विधायक ने वितरित कराया नमो खाद्यान्न राशन किट । #Jaunpur24
Read Time:54 Second
संवाददाता : सुनील मिश्रा
महराजगंज/जौनपुर : विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने आज बदलापुर विधानसभा के महाराजगंज मण्डल के कैलवल, रामनगर उपधान और धनियामऊ मण्डल के रायपुर,बर्ज़ी, सरायभानी आदि गांवों में जरूरत मन्दों को नमो राशन सामग्री किट का वितरण किया गया।जिसे पाकर गरीब व असहाय लोगों में खुशी की चमक दिखाई दिया लोग विधायक की प्रशंसा करते नजर आए।
वितरण के मौके पर श्री लालमणि पांडेय, मण्डल अध्यक्ष लवकुश सिंह, कार्यालय प्रभारी सुरेश चौहान, सुजीत मिश्र, गुडलक सिंह, अरविन्द सिंह, दुर्गेश शर्मा आदि उपस्थित रहें।