#Jaunpur | राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने अस्पताल को दिया 100 पी पी किट और 40 पैकेट सेनेटाईजर
बदलापुर विधायक ने कुछ मीडिया कर्मियों को दिया मास्क सेनेटाईजर पैकेट
जौनपुर। कोरोना संक्रमण से जनपद की जनता को बचाने के लिए अब जिले के कुछ जनप्रतिनिधि भी आगे आकर सरकारी स्तर पर सहयोग शुरू कर दिये हैं । हलांकि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं का लाभ किसे मिल रहा है यह एक यक्ष प्रश्न है जिसका जबाब तो सरकारी तंत्र ही दे सकता है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

सूत्र की माने तो यह सेनेटाईजर अस्पताल को सेनेटाईजर करने एवं पी पी किट कोरोना संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्य योद्धाओं के लिए दिया है। ऐसा मंत्री जी ने अपने बयान में भी कहा है।
वही पर कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर जानकारी दिया है कि अस्पताल प्रशासन को जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलने वाली सुरक्षा पी पी किट उनको नहीं मिल रही है। अस्पताल के कुछ कर्मियों ने यह भी बताया कि इसके पहले भी कुछ जनप्रतिनिधि ने सेनेटाईजर एवं पी पी किट सीएमएस को उपलब्ध तो कराया है लेकिन वह संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिला है।

इस अवसर पर बदलापुर विधायक रमेश चन्द मिश्रा द्वारा कुछ मीडिया कर्मियों को सेनेटाईजर एवं मास्क, गल्फ वितरित किया गया।