BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
महराजगंज : सेंध काटकर इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में नगदी सहित लाखों की चोरी । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 27 Second
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के राजा बाजार मार्ग पर स्थित फीनो बैंक एवं इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार नहरपुर निवासी अजीत पटेल की राजा बाजार मार्ग पर स्थित फीनो वैंक एवं पटेल इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है।
बीती शाम बैंक सहित उक्त दुकान बंद हो गयी जो दूसरे दिन सुबह 11 बजे खुली तो देखने को मिला कि सारे सामान अस्त-व्यस्त थे तथा पीछे का दरवाजा खुला था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
चोर पीछे की खिड़की काटकर अंदर घुसे थे जो काउंटर तोड़कर उसमें रखे 30 हजार रूपये नगद सहित मिक्सी, इंडक्शन चूल्हा, पंखा, कूलर, तार, प्रेस सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामान उठा ले गये।
फिनो बैंक के संचालक अजीत पटेल ने बताया नगदी सहित कुल 1 लाख रूपये का माल चोर उठा ले गये। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है।