CrimeUttar Pradesh
बेरहम पिता ने अपने दो साल की बेटी को शराब के नशे में मार डाला ।
Read Time:1 Minute, 12 Second
बदायूं । जिले के कोतवाली बिसौली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से बहस के बाद शराब के नशे में अपनी दो साल की बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
बिसौली कोतवाली के इंस्पेक्टर पंकज लवानिया ने बताया कि बिसौली नगर के वार्ड नंबर 15 का रहने वाला सुखपाल बृहस्पतिवार को शराब पीकर अपने घर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। झगड़ा बढ़ने पर सुखपाल ने अपनी दो वर्ष की बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां आज उसकी मौत हो गई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
लवानिया ने बताया कि पुलिस ने सुखपाल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। उसकी पत्नी की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलते ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुखपाल को जेल भेज दिया जाएगा ।