जौनपुर : मीट, मछली व मुर्गा व्यवसाय को खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन ।
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के निर्देशन एवं युवा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के 86 दिन हो गये हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी बचाव के तरीकों को अपनाते हुए व्यवसाय को बन्द करना भी आवश्यक था। मीट, मछली व मुर्गा व्यवसायियों ने तमाम संकट का सामना कते हुए लॉकडाउन का पूर्णतः पालन किया है।
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मीट, मछली, मुर्गा व्यवसाय खोलने की मांग किया है। युवा जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि व्यवसायियों की आर्थिक दशा बद से बदतर हो गई है।
अगर मीट, मछली व मुर्गा व्यवसाय को नहीं खोला गया तो व्यापार मण्डल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने का बाध्य होगी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित निगम, रेयाजुद्दीन अल्वी, शमीम अहमद, जिला सचिव कुंवर अरविन्द सिंह, मो. शहजादे, मो. आसिफ आदि उपस्थित रहे।