JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग के कड़े तेवर,किसानों के मुआवज़े के लिए CM को भेजा ज्ञापन
Read Time:1 Minute, 6 Second
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दवा की दुकानें 24 घंटे खुलेंगी। मंडी समिति परिसर में लगने वाली मंडी यथावत खुलेगी ।दुकानों का खुलने का समय जो पहले इस सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक था अब प्रातः 10:00 बजे से शाम:05 बजे तक रहेगा। दूध अंडा ब्रेड इन की दुकानें प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही खुलेगी।
बाजार क्षेत्र में केवल खाद्यान्न किराना सब्जी, फल, पशु आहार खाद बीज बिजली के सामान की दुकान मोबाइल रिचार्ज की दुकान प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगी। आबादी और कॉलोनी क्षेत्र में भी प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर शेष दुकाने अगर एकल है तो प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक खुलेगी।