JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | राजेश स्नेह ट्रस्ट परिवार के द्वारा 200 जरूरतमन्दों को दिया गया मास्क ।
Read Time:1 Minute, 0 Second
जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा स्थापित नया जीवनः दिव्यांग हेतु स्कूल एवं पुनर्वास केन्द्र रूहट्टा द्वारा सिकरारा क्षेत्र के भरायीपुर गांव में 200 बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों को मास्क दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता शोभना ने मास्क वितरित करते हुये सभी को घर पर ही रहने की अपील किया। साथ ही महामारी में सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया। शोभना जी ने बताया कि कोविड-19 की सम्पूर्ण जानकारी ही बचाव है। इस अवसर पर सोनू, प्रियंका राष्ट्रवादी, महेश सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित रहे।