JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | राजेश विश्वकर्मा द्वारा गरीबो में बांटा गया मास्क
Read Time:1 Minute, 11 Second
तेजी बाजार, महराजगंज,थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव निवासी युवा नेता राजेश विश्वकर्मा अध्यक्ष रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा अपने गांव के गरीब परिवार के लोगो के बीच जाकर उनका हाल चाल जाना व उनको मास्क वितरित कर अनुरोध किये की आप लोग अपने घरों में रहे भीड़ भाड़ वाली जगह पे जाने से बचे, व लोगो से उचित दूरी बनाए रखें आप लोगो को कोई भी समस्या है तो आप लोग हमको बताए हम आप के साथ है जो मेरे स्तर से होगा हम मदद करेंगे व सरकार से भी मदद दिलाया जाएगा।
इसके पूर्व भी इनके द्वारा गरीबो को राहत सामग्री बाटी गई है व भविष्य में भी सहयोग की बात गांव वासियो से किये मौके पर हासिम ,शुभम गुप्ता, प्रकाश ,शिवकुमार, संदीप गौतम सहित कई लोग उपस्थित रहे