नई दिल्ली। दिल्ली सरकार घरेलू क्षेत्र में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सौर ऊर्जा से संबंधित कई नई नीतियों को मंजूरी दी गई है। इसके चलते आप अपने घर को सोलर हाउस बना सकते हैं। यानि आप सौर ऊर्जा से बिजली बना भी सकते हैं और सरकार को उसे बेच भी सकते हैं।
इस नीति के तहत सरकार प्रति यूनिट 2 रुपये की दर से सब्सिडी देगी। इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने कई अन्य योजनाओं को भी मंजूरी दे दी है। ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ग्रुप हार्उंसग सोसायटी में भी सोलर पैनल लगाने की मंजूरी दी गई है। इसमें आम जनता को पैसा खर्च नहीं करना होगा। दो रुपये प्रति यूनिट की दर से सरकार की तरफ से और करीब तीन रुपये प्रति यूनिट के दर से डीईआरसी (दिल्ली विद्युत नियामक बोर्ड) पैसा देगी। वहीं पहले साल में कम से कम 200 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। जहां पर ज्यादा जगह उपलब्ध है, वहां पर उपभोक्ता सीधे ग्रिड को बिजली बेच पाएंगे। जो लोग व्यक्तिगत रूप से घरों में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, उन्हें भी 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से छूट मिलेगी।