CoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : योगी सरकार ने भेजा मजदूर के खाते में पैसा, प्रधान ने मनरेगा मजदूर के खाते से निकाला पैसा,पुलिस ने किया गिरफ्तार
Read Time:1 Minute, 11 Second
जौनपुर. कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के चलते गरीब लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. इन गरीबों की मदद में तमाम लोग आ गये हैं लेकिन कुछ ग्राम प्रधान इस संकट की घड़ी में भी गरीबों का खून चूसने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही गरीबों के हक पर डाका डालने वाले एक ग्राम प्रधान पति को डीएम (DM) ने गिरफ्तार (Arrest) करवाकर जेल भेजने का आदेश दिया है. डीएम का आदेश मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पीड़ित मजदूर सुभाष निषाद ने डीएम को बताया कि हमारी मजदूरी का 4900 रूपये प्रधानपति ने निकाल लिए और केवल 400 रूपये मुझे दिया. मजदूर का दर्द सुनते ही डीएम ने थानाध्यक्ष को तत्काल आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया.