महाराष्ट्र मे बहुजन समाज पार्टी ने भरी हुंकार कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी चुनावी रणनीति
मुंबई: कोंकण रिज़न मे बसपा कार्यकर्ताओ के सम्मेलन मे बसपा नेताओं ने आगामी चुनाव में पार्टी की भारी जीत की शपथ लेते हुए हुंकार भरी. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रभारी सांसद श्री वीर सिंह प्रमुख अतिथि थे. साथ मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे , वरिष्ठ नेता ठाकुर अशोक सिंह, महाराष्ट्र प्रभारी प्रमोद रैना, सचिव सुनील खांबे व सभी आला पदाधिकारी मौजूद रहे. सम्मेलन में पार्टी के कार्य प्रणाली पर चर्चा हुई. आगमी 2019 के लोकसभा इलेक्शन में अपने तन मन जुड़ ने का संकल्प दिलाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर सिंह ने कहा पार्टी की ताक़त और ऊर्जा देश के लिये लगाएं. हम जनता के साथ जुड़कर काम करते रहें. हमारी ताक़त बढ़ती ही जाएगी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कार्यकर्ताओं को आगमी इलेक्शन के लिए तैयार रहने का आहवान किया. राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि इस वक़्त देश मे सिर्फ एक ही विकल्प मौजूद है और वह बहन कुमारी मायावती जी है. आज इस बात को विपक्ष की सारी पार्टियां मानती है, महाराष्ट्र अध्यक्ष सुरेश साखरे ने महाराष्ट्र मे अपनी पार्टी की मज़बूती पर खुशी जाहिर की और पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया, वरिष्ठ नेता ठाकुर अशोक सिंह ने भाजपा हुकूमत पर हमला करते हुए जनता से अपील की है कि जिस हुकूमत ने देश को न सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से भी खोखला कर दिया जिसकी मिसाल है कि कश्मीर में हुए हमले में हमारे चार जवान शहीद हो गए और खुले आम पत्रकार को मार दिया गया है . और अपनी सरकार को कोई परवाह नहीं है .ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ज़रूरी है अगर देश को बचाना है तो अब जनता को आगे आना होगा और बहुजन समाज पार्टी को जिता कर स्वाभिमानी सरकार बनाना होगा, आखिर में सुनील खांबे ने आभार व्यक्त किया,.