महराजगंज : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत ।
सुनील मिश्रा
महराजगंज/जौनपुर : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निवासी सतविंदर सिंह(22 वर्ष)अपनी पत्नी कल्याणी सिंह को जफराबाद स्थित अपनी ससुराल में छोड़कर कार से घर वापस आ रहे थे।
जैसेही उनकी कार बदलापुर सुजानगंज मार्ग स्थित सार्थक फीलिंग स्टेशन के पास पहुंची अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। गंभीर रूप से घायल सतविंदर सिंह को ग्रामीण व स्वजन इलाज हेतु जनपद स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु वहां से रेफर कर दिया गया। स्वजन घायल युवक को इलाज हेतु दिल्ली ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई।युवक की मौत की खबर घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।दादा रंग बहादुर सिंह,बडे पिता जय प्रकाश सिंह,रामप्रताप सिंह पुत्र की मौत पर स्तब्ध हैं। पिता हनुमान सिंह व माता क्रिष्टो सिंह रोते रोते वेसुध हो जा रहें हैं।