जौनपुर : दिनदहाड़े हुई 50 हजार की लूट , लोगो में दहशत का माहौल ।
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में सोमवार की सुबह 7:30 बजे सहज सेवा केन्द्र संचालक से लगभग 50 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर लुटेरे फरार हो गये।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा निवासी बीबनमऊ की जलालपुर बाईपास पर स्थित सहज सेवा केंन्द्र की दुकान है। सुबह जब वे अपने घर से बाइक द्वारा सहज सेवा केन्द्र पर जा रहे थे कि गाव के ही दयाराम पाल के घर के पास पहुंचे थे कि सड़क पर बने ब्रेकर होने के कारण आशीष ने ज्यो ही अपनी बाइक को धीमा किया त्यो ही पीछे से एक काले रंग की सुपर स्पैलेण्डर पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से पास लेकर आगे अपनी बाइक सटाकर करके चमड़े के बैग में रखा लगभग 50 हजार रुपया सहित बैंक संचालन की एक मोबाइल तथा एक निजी मोबाइल लूट के आलावा बैंक के जरुरी कागजात लेकर फरार हो गये।
आशीष शोर मचाते हुए पीछा किया परन्तु बदमाश पिस्टल हवा में लहराते हुए फरार हो गये। आशीष मिश्रा ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर बीबनमऊ गेट के सामने दुकान में लगे कैमरे की सीसी फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों को पकड़ने तथा जांच पड़ताल में जुट गयी है। खबर लिखे जाने तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर थे।