JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : पाकिस्तान से चला टिड्डी दल आज पहुंचा जौनपुर ।
Read Time:1 Minute, 22 Second
जौनपुर। पाकिस्तान से चला टिड्डी दल आज जौनपुर पहुंच गया। आसमान पर टिड्डियों का झुण्ड देखकर किसानो में हड़कंप मच गया। सभी किसान अपनी अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतो में पहुंचकर ताली और थाली बजाना शुरू कर दिया। किसानों की मेहनत रंग भी लायी। टिड्डीयां आगे बढ़ते चले गये। टिड्डी नामक संकट को टालने में हुई तेज गति से बारिश भी सहायक बनी।
गुुरूवार की सुबह आसमान में मडराते हुए टिड्डी का झुण्ड जौनपुर की सीमा में प्रवेश किया। टिड्डीयों को देखकर हर गांव में हड़कंप मच गया। जमीन से करीब 50 मीटर ऊपर टिड्डी का दल एक किमी के दायरे में फैला हुआ है। किसानों अपनी फसलों को बचाने के लिए पूरे परिवार सहित थाली लेकर खेतो में पहुंचकर थाली पिटना शुरू कर दिया। थालियों और तालियों की आवाज से पूरा गंगन गंुज उठा। टिड्डी का दल सुजानगंज,सिकरारा,बदलापुर,खुटहन, शाहगंज होते हुए आजमगढ़ जिले की तरफ बढ़ गये।