#Badlapur | लॉक डाउन तोड़ने वालों से सख्ती से निबटा जायः एसडीएम
जौनपुर। महराजगंज ब्लाक सभागार में महामारी के देखते हुये उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी सिंह ने समस्त प्रधान और ग्राम सचिवों से अन्य प्रदेशों व राज्यों से आ रहे लोगों को ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन करने को कहा। साथ ही लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुये कहा कि जो लोग नहीं मान रहे हैं, उनको शेल्टर होम भेज दिया जायेगा। साथ ही मुकदम भी दर्ज कराया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने सभी को आगाह किया कि सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन पालन करें। बाहर से आ रहे लोगों की सूचना स्थानीय प्रशासन को अवश्य दें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी लालब्रत यादव, एडीओ कोआपरेटिव संजय राजभर, ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र यादव, ज्योति सिंह, दिनेश यादव, विद्याधर यादव, ग्राम प्रधान जितेश सिंह, राकेश मिश्रा, हरी प्रसाद पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी शेष नारायण मौर्य, रमेश शर्मा, दान बहादुर, नगेन्द्र कुमार सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, प्रधान आदि उपस्थित रहे।