जौनपुर : शराब तस्कर माफिया हुआ गिरफ्तार ।
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि हरिशंकर यादव मय हमराह हे0का0 जयराम यादव व का0 राजकुमार यादव द्वारा दिनांक 05.06.2020 को मु0अ0सं0-269/19 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468 भादवि थाना खेतासराय , जौनपुर मे वांछित अभियुक्त शोले राजभर पुत्र जियालाल राजभर निवासी जपटापुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगेगा । अभि0गण का आपराधिक इतिहास निम्नवत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. शोले राजभर पुत्र जियालाल राजभर निवासी जपटापुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
आपराधिक इतिहास :
1. मु0अ0सं0-269/19 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420, 467,468 भादवि थाना खेतासराय जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-212/19 धारा 379,504,506,511 भादवि थाना खेतासराय जौनपुर।
3. मु0अ0सं0-718/17 धारा 147,323 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य –
1. उ0नि0 हरिशंकर यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
2. हे0का0 जयराम यादव, का0 राजकुमार यादव थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।