#Jaunpur | लायन्स क्लब ने PM केयर फंड में जमा किए 5 लाख 75 हज़ार रुपए
जौनपुर । लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321 ई द्वारा पी एम केयर फण्ड में 5 लाख 75 हज़ार रुपया का सहयोग दिया गया। ताड़तला स्थित लायन्स क्लब मण्डल सचिवालय में आज सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए एक मीटिंग में कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा क्षितिज शर्मा को चेक प्रदान किया। चेक लेकर डा क्षितिज शर्मा, वाराणसी मण्डलायुक्त को पांच लाख पच्हत्तर हज़ार रुपए का चेक देने गए।
इस अवसर पर डॉ क्षितिज शर्मा ने बताया कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से लोगों को राहत पहुंचाने में पूरे मण्डल के लायन्स क्लबों द्वारा ज़ोरदार ढंग से बढ़ चढ़ कर सेवा पहुंचाई जा रही है। तथा कई क्लबों व लायन्स सदस्यों ने सीधे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री केयर फण्ड में व ज़िला प्रशासन को भी सहयोग प्रदान किया है। लायन्स मण्डल की ओर से 5 लाख 75 हज़ार का सहयोग पी एम केयर फण्ड में आज दिया गया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
मण्डल के क्लब के साथ लायन्स क्लब जौनपुर मेन, जौनपुर गोमती, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य पांड्या, डॉ राजश्री नायर शर्मा, डॉ वी एस उपाध्याय, डॉ अजीत कपूर, राकेश श्रीवास्तव, ज़ोन चेयरमैन अशोक मौर्य का सराहनीय योगदान रहा।