#Khuthan | लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाही
खुटहन : 19 अप्रैल कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए लगातार मुहिम छेड़ी जा रही है। खुटहन पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले पर दूसरे चरण लॉकडाउन में वह कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना कारण के रोड पर घूम रहे हैं। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने उनके गाड़ियों का चालान कर उनको समझा-बुझाकर घर भेजा।
वह पुलिस दिन-रात मेहनत करके गरीब असहाय लोगों को खाद सामग्री व खाने हेतु भोजन वितरण कर रही है। कोरोना वायरस की कमर तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बार बार आवाह्न कर रहें है कि लोग अपने घरो में रहें अनावश्यक रूप से घरो से बाहर न निकले।
खुटहन के थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाह ने गीतों के माध्यम से लगातार लोगो को जागरूक कर रहें। इसके बाद भी लोग लाक डाउन को तोड़कर सड़को पर घूम रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही कर रहे है। पुलिस कई बार इन युवाओं को समझाने का प्रयास किया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहें है। शाहगंज सीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐसे लोगो के खिलाफ बिना कारण ग्यारह बजे के बाद रोड पर मिलते हैं। तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और गाड़ियों को भी सीज किया जाएगा और मुकदमा भी दर्ज होगा।