JaunpurUttar Pradesh
खुटहन : बच्चों के विवाद में चले लाठी डण्डे, 3 महिला समेत 12 लोग घायल ।
Read Time:2 Minute, 17 Second
खुटहन(जौनपुर) : थाना क्षेत्र के गौरा गॉव में बुधवार की देर रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डण्डे, ईंट पत्थरों से जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे दोनों तरफ के तीन महिलाओं समेत बारह लोग घायल हो गये। उनमें से एक महिला समेत चार पुरुषों की हालत गम्भीर जानकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना होने पर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दोनों पक्षो से मिली तहरीर के आधार पर बलवा, मारपीट समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त गॉव निवासी भोला विश्वकर्मा तथा कमला विश्वकर्मा के पुत्रों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। जिसे लेकर मामला इतना बढ़ा की दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। एक दूसरे के ऊपर लाठी डण्डे तथा ईंट पत्थरों से जमकर प्रहार हुआ।
जिसके कारण एक पक्ष से भोला विश्वकर्मा, रामलवट विश्वकर्मा, विद्यावती देवी, विजेंद्र विश्वकर्मा, रेशम विश्कर्मा,निशा विश्कर्मा, चंद्रभान विश्वकर्मा, अच्छे लाल विश्वकर्मा, राज विश्वकर्मा तथा दूसरे पक्ष से उमाकांत विश्वकर्मा, रमाकांत विश्वकर्मा, सचिन उर्फ निरहू विश्वकर्मा घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी पर किया गया। गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने अच्छेलाल विश्वकर्मा, विद्यावती देवी, सचिन उर्फ निरहू विश्वकर्मा, उमाकांत तथा रमाकांत विश्वकर्मा को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
