BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : रास्ते के विवाद में चले लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर कई हुए घायल ।
Read Time:1 Minute, 10 Second
बदलापुर : कस्बे के भलुआहीं निवासी मुनीर व इब्राहिम के बीच बुधवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी। मुनीर उक्त रास्ते में पिलर निर्माण के लिए गढ्ढा खोदने लगा। इब्राहिम आदि ने आम रास्ता बताते हुए एतराज किया।
इसी को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से चल गए। दोनों पक्षों से गुड्डू, इब्राहिम, मुनौव्वर, इसराइल, शेर अली, जिब्राइल, अनवरी आदि घायल हो गए।
सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गुड्डू, इब्राहिम, मुनौव्वर व इस्माइल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।