जौनपुर : पेड़ आक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत : डॉ. क्षितिज शर्मा ।
जौनपुर : लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को संकल्प लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिससे लोग पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए निभाने हेतु जागरूक हों।
जागरूकता कार्यक्रम में लाक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग नियम का पालन किया गया तथा लोगों से भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया गया। शाही क़िला के बाहर बैनर टांगा गया तथा चहारसू चौराहा के पास बैनर टांगा गया जहां लोगों ने हस्ताक्षर कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया।
लायन्स क्लब के गवर्नर डा क्षितिज शर्मा ने पहले हस्ताक्षर कर इस अभियान का शुभारंभ किया। संस्था अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण कोई भी कार्यक्रम बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जा रहा है, जिसमें संस्था अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए समाज की बेहतरी के लिए कार्य करती रहें। आगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु पौधै लगायें व पेड़ों की रक्षा करें।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
तो जीवन में काफी सुधार होगा, हवा साफ़ होगी, पेड़ों की संख्या वापस सामान्य हो जाएगी, प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस प्रभाव कम हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति पर्यावरण को प्रदूषण, अवशेषों, सभी प्रकार के कचरे से होने वाली गंदगी और बढ़ती आबादी से इसकी रक्षा करने में सक्षम हैं।
कोई भी व्यक्ति जरा सी इच्छा रख और थोड़े से प्रयास से पर्यावरण को सुरक्षा और संरक्षण दे सकता हैं। पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया हुआ हैं। इस समस्या से उबरने के लिए पूरी दुनिया को एक होने की जरुरत हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव संजय श्रीवास्तव, रीज़न चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य, ज़ोन चेयरमैन अशोक मौर्य, सोना बैंकर, राधेरमण जायसवाल, मनोज चतुर्वेदी, अरुण त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, सुरेश चंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, अश्वनी बैंकर, प्रीति गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।