CrimeJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : भू माफियाओं ने अधिवक्ता से मांगी रंगदारी,आक्रोश ।
Read Time:55 Second
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रेम प्रकाश को मदारपुर दोयम स्थित अपनी ही जमीन पर निर्माण के लिए भू माफियाओं द्वारा पांच लाख रंगदारी मांगी गई।इससे अधिवक्ता समुदाय अत्यंत आक्रोशित है।
दबंगों ने कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे तब तक जमीन पर निर्माण नहीं करने देंगे।लाइनबाजार पुलिस को बुलवाकर जबरन उनका काम रुकवा दिया।अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि भू माफियाओं व पुलिस कर्मियों के खिलाफ त्वरित प्रभावी कार्रवाई की जाय अन्यथा अधिवक्ता बैठक कर कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।