JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : भाजपा नेता के घर पर गिरी आकाशीय बिजली लाखों का हुआ नुकसान ।
Read Time:48 Second
जौनपुर : आज तड़के सुबह करीब पांच बजे भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत शुक्ल एडवोकेट जो दीवानी न्यायालय में वकालत करते है उनके मियांपुर मोहल्ले में स्थित मकान की 50 फीट की दीवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धराशाई हो गयी और ।

पूरी दीवार सड़क पर गिर गयी जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया गनीमत यही रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, मौके पर मियांपुर हल्के के लेखपाल प्रभात पहुचकर मुआयना किये और गिरे हुए दीवार की फोटो खिचकर ले गये।