JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | प्रतिदिन 25 से 30 लोगों की हो रही है कोविड19 स्क्रीनिंग
Read Time:1 Minute, 33 Second
शाहगंज(जौनपुर) कोरोना काल मे लगातार अपने टीम के साथ वैश्विक महामारी से बचाव और स्क्रीनिंग में लगी है खुटहन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के डॉक्टर और स्वास्थ कर्मी।
लभभग एक माह से तहसील क्षेत्र के खुटहन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर जुबेर अहमद डॉक्टर तंज़ीला रहमान और स्वास्थ कर्मचारी सुनील यादव एवं अखिलेश कुमार की टीम लगातार क्षेत्र के ग्राम सभाओं का दौरा कर लोगों का कोविड19 स्क्रीनिंग की जारही है।इसी क्रम में उक्त टीम ने नगही अमीन बस्ती इमामपुर खुटहन के ग्राम सभाओं में जाकर प्रतिदिन 25 से 30 लोगों की स्क्रीनिंग टीम द्वारा की जा रही है।
इस सम्बंध में डॉक्टर अभिषेक रावत ने बताया की उक्त टीम द्वारा बाहर से आये लोगों की प्रतिदिन 25 से 30 लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है।और लोगों को कोविड 19 से बचाव एवं शोसल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है।