#Jaunpur | कोटेदार ने कहा क्वॉरेंटाइन में रहने को, युवक ने गुस्से में किया धारदार हथियार से हमला ।
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मैरा गांव में दो दिन पूर्व मुंबई से आए एक युवक को क्वॉरेंटाइन की सलाह देना उसी गांव के कोटेदार को महंगा पड़ गया। सलाह के बाद बौखलाए युवक ने शनिवार की देर रात कोटेदार पर किसी धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
आरोप है कि मुंबई से आये युवक अजय (28) को खांसी आ रही थी और सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी। इस बात पर उसी गांव के कोटेदार सुरेंद्र ने उसे गांव में न घूमने और घर में क्वॉरेंटाइन होने की सलाह देते हुए अस्पताल जाकर जांच करवाने को कहा।
इसी बात से नाराज अजय ने शनिवार की देर रात कोटेदार पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में कोटेदार को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घटना से गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजवा दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।