#Jaunpur : कोहबर में दूल्हा नहीं गिन पाया नोट, दूल्हन ने विदा होने से किया इनकार |
गुरूवार की रात सरायखाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के निवासी लालबहादुर यादव के पुत्र अनिल यादव की बारात लाइनबाजार थाना क्षेत्र के परानापट्टी गांव के निवासी जमुना प्रसाद यादव के घर पर आयी थी। गांजे—बाजे के साथ द्वारचार लगा, जयमाल का कार्यक्रम पूरा होने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दूल्हा—दुल्हन ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई। शादी के बाद दूल्हा—दुल्हन कोहबर में रस्म अदा करने पहुंचे। इस दरम्यान वर पक्ष की महिलाओं द्वारा दूल्हे को कुछ रूपये देकर गिनने को कहा गया। दूल्हा रूपयों को गिन नहीं पाया। इतने में दूल्हन समेत मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं उसे अनपढ़ और मंदबुद्धि बताने लगी। जिसके कारण दूल्हन उसके साथ ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया। यह बात घर के अन्य सदस्यों को हुई तो दूल्हा समेत सभी बारातियों को बंधक बनाकर दहेज और शादी खर्च हुए रूपये मांग करने लगे। दोनों पक्षों में पंचायत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। दोपहर में इसकी सूचना थाने पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंचकर बारातियों को मुक्त कराने के बाद दोनों पक्षों को थाने लाकर सुलह समझौता कराकर 23 हजार रूपये के गहने और 13 हजार रूपये नकद दुल्हन पक्ष को दिला दिया।