#Jaunpur | अमरावती ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया KN95 मास्क
जौनपुर । कोरोना जैसी महामारी में लाक डाउन के दौरान गरीबों औरअसहायों को भोजन राशन का पैकेट और दवा के साथ साथ कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा की दृष्टि से उच्च गुणवत्ता वाले मास्क देने का बीड़ा समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की संस्था ने उठाया है ।
इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को ज्ञान प्रकाश सिंह की संस्था श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा केएन 95 मास्क का वितरण किया गया । वैश्विक महामारी कोरोना के असली फाइटर डॉक्टर, नर्स समस्त मेडिकल स्टाफ व कर्मचारियों को संस्था की ओर से शिवा सिंह व मिथिलेश तिवारी ने अस्पताल के वार्डों में जाकर ज्ञछ 95 मास्क वितरित किया ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों अजय सिंह ,कौशल त्रिपाठी ,आशुतोष पाठक , संजय सिंह, गुलाब यादव , आनंद सिंह आदि ने ज्ञान प्रकाश सिंह और उनकी संस्था के लोगों द्वारा कोरौना योद्धाओं के लिए किए गए इस कार्य के प्रति आभार जताया।