CoronaJaunpurUttar Pradesh
केराकत : दो कोरोना पॉजिटिव से दहशत का माहौल ,संख्या हुई 5 ।
Read Time:1 Minute, 30 Second
जौनपुर। तहसील केराकत के पराऊगंज क्षेत्र में एक बार फिर अलग अलग गाँव मे 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया।
बताते है कि पराऊगंज क्षेत्र के छतरीपुर गडहर में 10 दिन पूर्व मुंबई से ट्रक द्वारा आये 56 वर्षीय उमाशंकर मौर्य पुत्र फेरन मौर्य तथा ग्रामसभा मखदुमपुर कानुवानी में 32 वर्षीय इंदल पुत्र सभाजीत का बुधवार को सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में एक बार फिर डर का माहौल बन गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सूचना होने पर स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुँच कर दोनो कोरोना पोसिटिव व्यक्तिओ को जिले में बने कोरोना अस्थाई अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिये। बताते चले कि इससे पूर्व क्षेत्र के ही महुवारी ग्रामसभा में 23 और 24 मई को कोरोना के 3 केस सामने आ चुके है जिनका इलाज चल रहा है।
इनको मिलाकर अब 5 कोरोना केस हो गए। बढ़ते हुए कोरोना मरीजो की संख्या पराऊगंज क्षेत्र के लिए चिंता की बात है।